
दिनांक 22.09.2025 को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज के फेसबुक एकाउन्ट के मैसेंन्जर पर आपत्तिजनक पोस्ट प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में मंत्री के आप्त सचिव (बाह्य) मोहन कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर अमरपुर थाना कांड सं0-677/25, दिनांक-22.09.25, धारा-111/352/351(2) बी० एन० एस० एवं 25 (9) आर्म्स एक्ट एवं 66 ई, 67 आई टी एक्ट दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जहां पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आपतिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान संदीप पासवान, सा०-सलेमपुर, थाना-अमरपुर, जिला- बांका पाया गया। जिनका लोकेशन लुधियाना, पंजाब पाया गया। सत्यापन होते हीं इनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को लुधियाना भेजी गयी, जहाँ से संदीप पासवान को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल की बरामदगी की गई एवं जिन्हें विधिवत बांका लाया गया।